बरेली। अपना दल (एस) बरेली ने मासिक बैठक और कार्यक्रम वितान का आयोजन आई एम ए हाल ,बरेली में किया गया। कर्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुज कुमार गंगवार ने की और संचालन जिला सचिव इंजी मनीष कुमार के साथ जिलासचिव महिलामंच आयुषी चित्रांशी एवं जिला आई टी मंच अध्यक्ष हेमंत पटेल ने किया ,जिलाध्यक्ष अनुज कुमार गंगवार ने बरेली परिक्षेत्र के नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दानिश जीशान खान के प्रथम बार बरेली आगमन पर उनका स्वागत और अभिनन्द किया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष ने आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा की और सभी विधानसभा अध्यक्षो से आगामी चुनाव के लिए उनकी रूप रेखा पे भी चर्चा की। जिला अध्यक्ष ने अपने अभिभाषण में बताया की अपनादल सोनेलाल बरेली की सभी विधानसभा में जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जल्द शीर्ष नेतृत्व की मंजूरी के बाद प्रेषित कर देगा ,उन्होंने बताया की कैसे अपनादल सोनेलाल पिछड़े दलितों और अल्पसंखयको के लिए वितान की तरह काम कर रहा है ,कार्यक्रम में उपस्थित सभी विधानसभा अध्यक्षों ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी तैयारी साझा की और बैठक में उपस्थित सभी संभावित प्रत्याशियों ने अपने जनसम्पर्क की जानकारी दी। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष युवामंच अतुल पटेल ,जिला सचिव परितोष विजेता ,कोषाध्यक्ष साबिर हुसैन ,जिलाउपाध्यक्ष महिला मंच सुप्रिया सक्सेना ,जिला अल्पसंख्यक मंच सकील अहमद ,विधानसभा अध्यक्ष करन गंगवार ,रामकृष्ण गंगवार , अमित कुमार गंगवार ,आशा देवी,वनिता सिंह ,मीणा मिश्रा ,नदीम ख्वानी ,रमेश गंगवार ,वीरपाल वर्मा ,वीरपाल गंगवार ,मनोज गंगवार ,अवदेश गंगवार ,अक्षर सक्सेना ,विनोद यादव ,नेत्र पल ,सुनील वर्मा अदि मौजूद रहे।