बदायूं। लॉर्ड कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान’ के अंतर्गत आर्ट इंटीग्रेशन समारोह का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की विविध सांस्कृतिक, भाषाई और पारंपरिक विरासत को समझना, अपनाना और उसका आदान-प्रदान करना था। समारोह का आयोजन विद्यालय की प्रार्थना सभा में किया गया। इसकी अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक वेदव्रत त्रिवेदी जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह-संस्थापक तेजस्व त्रिवेदी तथा निदेशिका छवी शर्मा , रीता शर्मा रहीं। शैक्षिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी एवं प्रधानाचार्य दीपक त्यागी ने भी अपनी उपस्थिति से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर केरल राज्य की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत करते हुए छात्रों ने नृत्य, गीत, नाटक एवं वेशभूषा का सुंदर प्रदर्शन किया। छात्रों ने मलयालम भाषा में संवाद बोलकर भारत की भाषाई विविधता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ‘विविधता में एकता’ की भावना को पूर्णतः जीवंत कर दिया गया।