रोहित बोले- युवाओं से जुड़ने में माहिर हैं धोनी, कोहली ने कहा- वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे

Screenshot 2025-07-08 184448
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ियों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को 44 वर्ष के हो गए। इस दिग्गज क्रिकेटर ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी आईपीएल खेलना जारी रखा है और आक्रामक पारियां खेल दर्शकों के चहेते बने हुए हैं। माही के जन्मदिन को लेकर जियो हॉटस्टार ने ‘7 शेड्स ऑफ एमएस धोनी’ नाम का स्पेशल शो बनाया। इस दौरान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जोस बटलर, मैथ्यू हेडन, संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा जैसे वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने धोनी पर अपनी राय रखी। इस दौरान रोहित ने कहा कि धोनी में युवा खिलाड़ियों से जुड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने की खास क्षमता है। वहीं, विराट और बटलर ने भी अपने अनुभव, खास पल और खेल और अपने जीवन पर धोनी के स्थाई प्रभाव के बारे में जानकारियां साझा कीं।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow

कोहली का धोनी को लेकर बयान
स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शो के दौरान 2019 वनडे विश्व कप के दौरान एमएस धोनी के साथ अपने अनुभव के बारे में बताया। कोहली ने कहा, ‘उनका सबसे बड़ा कौशल सबसे कठिन क्षणों में धैर्य बनाए रखना है। यही कारण है कि वह इतने अच्छे हैं, क्योंकि वह दबाव में सही निर्णय लेने में सक्षम हैं। वह हमेशा शांत और संयमित रहते हैं और वह खुद को उस मानसिक स्थिति में आने देते हैं, जहां वह सबसे महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ है। जब मैं भारतीय टीम में आया, तो वह मेरे कप्तान थे और वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।’

रोहित का धोनी को लेकर बयान
वहीं, रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2021 के दौरान ड्रेसिंग रूम में MSD की मौजूदगी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने 2007 में उनके नेतृत्व में अपना विश्व कप डेब्यू किया था। तब से हमारा सफर बहुत लंबा रहा और हमने साथ में बहुत क्रिकेट खेला। युवाओं से जुड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने की उनकी क्षमता, चाहे खेल की स्थिति हो या खिलाड़ी का प्रदर्शन, वास्तव में कुछ खास है। वह हमेशा एक खिलाड़ी के आसपास एक शांत माहौल बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि वे असुरक्षित महसूस न करें। मेरा मानना है कि यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण गुण है।’

बटलर का धोनी को लेकर बयान
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर ने 2019 विश्व कप के दौरान धोनी की भूमिका की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘एक विकेटकीपर के रूप में, वह मेरे लिए आदर्श रहे हैं…मिस्टर कूल। मुझे हमेशा मैदान पर उनका व्यक्तित्व पसंद आया है। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो वह बहुत शांत और नियंत्रण में दिखते हैं। स्टंप के पीछे उनके हाथ बिजली की तरह तेज हैं और उन्हें खेल को गहराई तक ले जाना पसंद है। उनकी अनूठी शैली उन्हें खेल का एक बेहतरीन राजदूत बनाती है। मैं एमएस धोनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’

चोपड़ा का धोनी को लेकर बयान
कमेंटेटर और विश्लेषक आकाश चोपड़ा ने एमएस धोनी की कप्तानी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘माही ने एक बहुत ही अनोखी नेतृत्व शैली विकसित की। यदि आप नेतृत्व की सात मान्यता प्राप्त शैलियों को देखें, तो उनकी शैली को ‘लीडरशिप फ्रॉम बिहाइंड’ कहेंगे। आमतौर पर, आप कप्तानों को लीडिंग फ्रॉम फ्रंट पर देखते हैं, लेकिन धोनी अलग थे। वह कहते थे- आप सभी आगे बढ़ो, अपना काम करो, अपना खेल खेलो। उन्होंने अपने खिलाड़ियों को पूरी आजादी दी। अगर चीजें योजना के अनुसार नहीं होतीं, तो वह हमेशा जिम्मेदारी लेने के लिए मौजूद रहते थे। इस तरह के भरोसे और समर्थन ने बहुत फर्क डाला।’

हेडन का धोनी को लेकर बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने धोनी के नेतृत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा, ‘वह एक स्वाभाविक लीडर रहे। एक स्वाभाविक लीडन कौन होता है, यह समझने में बिना किसी शब्द के लगभग डेढ़ मिनट लगता है। और वह एमएस धोनी हैं। किसी भी ड्रेसिंग रूम में उनको लेकर सम्मान है, क्योंकि वह एक बहुत ही पसंद करने योग्य, निःस्वार्थ, देखभाल करने वाले और सहानुभूति रखने वाले व्यक्ति हैं। वह मजेदार और उल्लेखनीय रूप से शांत भी हैं। ये बहुत बढ़िया गुण हैं, खासकर दबाव में। कल्पना कीजिए कि 1.4 से 1.6 बिलियन लोग चाहते हैं कि आप विश्व कप जीतें। इसके लिए अपार और निरंतर मानसिक शक्ति की आवश्यकता होती है और धोनी ने ऐसा कर दिखाया है।’

WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights