बरेली। नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ठाकुर मिशन पाल सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त बरेली से भेंट कर उन्हें आगामी कार्यबंदी/हड़ताल का औपचारिक नोटिस सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आह्वान पर दिनांक 9 जुलाई 2025 को नगर निगम बरेली में पूरी तरह से कार्यबंदी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र सिंह चौधरी, महक सिंह, राम सिंह पटेल, प्रशांत कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी विभिन्न मांगों के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके विरोध स्वरूप यह एकदिवसीय कार्यबंदी की जा रही है। संघ ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि मांगें समयबद्ध पूरी नहीं हुईं, तो भविष्य में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।