बरेली। भोजीपुरा क्षेत्र के गांव खितोसा में घर में हो रही 40 साल से नमाज को पुलिस प्रशासन द्वारा रुकवा देने के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली सहाब के निर्देश पर एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी की अगुवाई में, बरेली के एआईएमआईएम पदाधिकारियों एवं भोजीपुरा के ग्राम खितोसा वासियो ने जिला अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया । नदीम कुरैशी बताया ग्राम खितोसा में मुस्लिम समुदाय के लोग एक आराजी में 40 वर्षों से नमाज़ अदा कर रहे हैं गांव में कोई मस्जिद भी नही जिस आराजी में नमाज अदा की जाति है वह इबादत के लिए चिन्हित है, भोजीपुरा पुलिस द्वारा ग्राम वासियो को नमाज पड़ने से रोक दिया गया गया है जब की 2018 में प्रशासन द्वारा अज़ान के लिए परमिशन भी दी जा चुकी है, जिला अधिकारी बरेली से नमाज़ वहीँ पड़ने की इजाज़त मांगी गई है। नदीम कुरैशी के साथ गांव वाले मौजूद रहे।