मुजरिया। थाना क्षेत्र के ग्राम सगराय निवासी तोताराम अपने घर से चंडीगढ़ जाते समय रास्ते से लापता हो गया। आज नौ दिन बाद भी वह वहां नहीं पहुँचा है। परिजनों ने सगराय से लेकर चंडीगढ़ तक सभी जगह तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है। गांव से 25 जून को जाते समय मुजरिया चौराहा से सी सी टी वी कैमरा मे १२ बजकर २१ मिनट पर कछला की ऒर जाने वाले ऑटो मे बैठकर जाते दिख रहे है। इसके बाद उनका कोई कहीं भी रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आ रहे हैं मुजरिया के अलावा कहीं पता नहीं चला है। राधेश्याम ने थाना मुजरिया में गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र दे दिया है पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज नहीं की है।