बदायूं। ग्रामीणों ने डीएम और बीएसए को भेजे पत्र में कहा है ग्राम गुरुपुरी विनायक वि0 क्षेत्र सालारपुर के उच्च प्राथमिक की किसी अन्य विद्यालय में मर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।उक्त प्रक्रिया के क्रम में सभी ग्रामवासी अपनी न तो सहमति दे रहे है और न ही अन्य किसी विद्यालय/दूसरे ग्राम में बच्चे पढ़ने भेजेंगे । वर्तमान परिस्थिति व सुरक्षा की दृष्टि से बच्चों को अन्य किसी विद्यालय में पढ़ने के लिए भेजने में असमर्थ है। गांव वालों ने कहा यदि आप दबाव बनाकर विद्यालय को मर्ज करते है ,तो हमारे बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हो जाएंगे,जिसका संपूर्ण दायित्व ,उत्तरदायित्व शासन,प्रशासन का ही होगा। जिसको लेकर सभी ग्रामवासियों ने मिलकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया और आगे उचित कार्यवाही की मांग की।