बरेली । थाना सुभाष नगर क्षेत्र के सिठौरा मढ़ीनाथ निवासी हीरालाल का 24 वर्षीय पुत्र राहुल चौधरी अपने दोस्तों के साथ तीर्थ यात्रा पर गया था वापस आते समय मीरगंज के पास ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें राहुल चौधरी की मौत हो गई और उसका दोस्त अनुराग घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने अनुराग को अस्पताल में भर्ती कराया राहुल के शव को पोस्टमार्टम को भेजा दिया। परिजनों ने बताया राहुल चौधरी 25 जून को अपने दोस्त अनुज ,सुमित ,अनुराग विनय ,एक अन्य साथी , यह सभी 6 लोगों के साथ मोटरसाइकिल से केदारनाथ मंदिर दर्शन करने के लिए गए थे सोमवार की रात्रि में वापस आते समय मीरगंज के सिधौली चौराहा के पास तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने पीछे से राहुल चौधरी की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें राहुल चौधरी और अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान राहुल चौधरी की मौत हो गई राहुल चौधरी बीए फाइनल का छात्र था अनुराग का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। टक्कर मारने वाला ट्रक फरार हो गया राहुल चौधरी की मां सावित्री देवी और चार भाई दो बहन थे राहुल चौधरी भाइयों में सबसे छोटा था, राहुल चौधरी की मौत के बाद परिवार में सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।