बरेली। प्रेस वार्ता में सपा सांसद नीरज मौर्य ने बताया बरेली और आंवला क्षेत्र के व्यापक विकास को लेकर अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर सक्रियता दिखाई है। स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, आधारभूत ढांचा, परिवहन और पर्यावरण के क्षेत्र में ठोस पहल की जा रही है। आंवला क्षेत्र में एम्स की स्थापना, 300 बेड का जिला अस्पताल तथा अन्य सरकारी चिकित्सालयों को उन्नत करने के प्रयास किए गए हैं। सांसद ने बरेली कॉलेज को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की मांग को संसद में मजबूती से उठाया है। इस विषय पर अधिकारियों से चर्चा जारी है। बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम से क्रिकेट ग्राउंड समाप्त किए जाने के बाद नए क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना अथवा वर्तमान स्टेडियम में पुनः क्रिकेट सुविधा बहाल करने की दिशा में प्रयास जारी हैं। आंवला क्षेत्र में भी नए स्पोर्ट्स स्टेडियम की मांग की गई है स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की योजना पर कार्य हो रहा है। सपा सांसद नीरज मौर्य ने बताया कि फरीदपुर टोल नियमों के विरुद्ध लगाया गया है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर टोल हटाने की मांग की गई, जिस पर सहमति भी बनी है। उन्होंने जनहित में इसे प्राथमिकता पर हटवाने का भरोसा दिलाया। बरेली में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सड़कों, पुलों और अन्य बुनियादी ढांचों के निर्माण व रख-रखाव की दिशा में भी योजनाबद्ध तरीके से कार्य चल रहा है। रेलवे से संबंधित सुविधाओं में विस्तार के लिए प्रयासरत सांसद ने नई ट्रेनों के संचालन और महत्वपूर्ण ट्रेनों के स्टॉपेज बरेली में सुनिश्चित करवाने की पहल की है। पर्यावरण संरक्षण के लिए नीतियों और जागरूकता कार्यक्रमों का विकास हो रहा है। जल एवं वायु प्रदूषण कम करने के लिए योजनाएं बनाई गई हैं। अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने की घटना पर सांसद ने इसे संविधान विरोधी मानसिकता बताया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इटावा में बाल काटने की घटना को अमानवीय बताया और ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर दंड की आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला, शुभलेश यादव, बृजेन्द्र सिंह, पियूष वर्मा, डॉ. नरेंद्र गौतम सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।