बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला व उसकी तीन बेटियों के साथ मारपीट, अश्लील हरकतें और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अब तक सख्त कार्रवाई नहीं होने पर परिवार दहशत में है। पीड़िता के मुताबिक 25 जून की शाम उसके बेटे से गांव का युवक अजरूद्दीन मजाक कर रहा था। जब बेटे ने मजाक करने से मना किया तो अजरूद्दीन ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। बचाव करने पहुंची तीनों बेटियों को भी नहीं बख्शा गया। आरोप है कि अजरूद्दीन ने नाबालिग 13 वर्षीय पुत्री पर डंडे और ईंट से हमला किया। वहीं रिजवान नामक युवक ने पुत्री को गिराकर उसके साथ अश्लील हरकत की और सीने पर दांत से काट लिया। बचाने पहुंची मां के पेट में आमीन वेग ने लात मारी। मामले की एफआईआर थाना फरीदपुर में अपराध संख्या 496/25 के तहत दर्ज की गई है। इसके बावजूद 27 जून को आरोपी फिर पीड़िता के दरवाजे पर पहुंचे और मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना में सुरक्षा की गुहार लगाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। आज एसएसपी ऑफिस में पेश होकर सुरक्षा की मांग की है।