शाहजहांपुर। एस०एस० कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा “मार्केटिंग के क्षेत्र में नवाचार” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के व्यावसायिक प्रशासन विभाग के प्रो० पी०बी० सिंह ने बोलते हुए कहा कि आजकल विक्रेता आधुनिक तकनीकियों का प्रयोग करके ग्राहकों तक अपनी पहुंच बढ़ा रहे हैं। कंपनियां अपनी विपणन रणनीतियां बनाने में कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीकी का प्रयोग कर रही हैं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीकी का प्रयोग करके ग्राहकों की रुचि, उत्पाद के प्रति रुझान, संभावित ग्राहकों की पहचान आदि का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार की अनेक तकनीकियों का विकास हुआ है जिससे ग्राहक अपने मोबाइल पर भी विभिन्न कंपनियों के उत्पादों का तुलनात्मक अध्ययन कर सकता है और वह कंपनी को सुझाव भी दे सकता है। इस प्रकार की तकनीकी का प्रयोग करके कंपनी अपने उत्पादों में सुधार करने के साथ-साथ नवीन उत्पादों का सृजन भी कर रही हैं। ए०आई० की सहायता से नवीन उपभोक्ता बाजार भी खोजे जा रहे हैं। कृत्रिम बुद्धिमत्ता तकनीकी ग्राहकों और विक्रेताओं के लिए रामबाण सिद्ध हो रही है। व्याख्यान से पूर्व प्रो० अनुराग अग्रवाल ने प्रो० सिंह का स्वागत किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर डॉ० विजय तिवारी, डॉ० संतोष प्रताप सिंह, बृज लाली, अखंड प्रताप सिंह, यशपाल कश्यप, अपूर्वा सक्सेना, निश्चय शुक्ला, पीयूष शुक्ला आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।