बदायूँ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा संचालित निःषुल्क टूल किट्स वितरण योजना के अर्न्तगत जनपद बदायॅू के ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले सामान्य जाति/अनुसूचित जाति/अल्पसंख्यक एवं पिछडे वर्ग के भुर्जी जाति व परम्परागत स्वरोजगार में रूचि रखने वाले कारीगरों को वर्ष-2025-26 हेतु आधुनिक पॉपकार्न मेकिंग मशीन, मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन एवं हनी बॉक्स टूल किट्स निःशुल्क वितरण हेतु पुनः ऑनलाइन आवेदन पत्र बोर्ड की वेवसाइट www.upkvib.gov.in की ऑनलाइन सेवाओ के अर्न्तगत ’’ऑनलाइन टूलकिट्स पंजीकरण एवं आवंटन‘‘ में आवेदन 01 जुलाई 2025 सांय 5ः00 बजे तक आमन्त्रित किये रहे है। उन्होंने बताया कि आवेदको का चयन गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। जिसमें आर्थिक रूप से अत्यन्त पिछडे एंव वी0पी0एल0 परिवार के सदस्यों को बरीयता दी जायेगी, ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष कम न हो एंव 50 वर्ष से अधिक न हो अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मो0 शहवाजपुर पुरानी चुंगी बरेली रोड बदायॅू में जमा कर सकते है। पूर्व में जिन आवेदको द्वारा आवेदन किया गया है। उन्हें पुनः आवेदन नहीं करना है। उन्होंने बताया कि योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, राशन कार्ड/परिवार आई0डी0, आधार लिंक मोबाइल नम्वर अपलोड करना अनिवार्य है।