बरेली। इज्जतनगर मंडल पर ऑल इंडिया एससी एंड एसटी रेलवे इम्प्लॉईज एसोसियेशन की प्रथम अनौपचारिक बैठक मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कर्मचारियों से जुड़े 18 बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान डीआरएम सुश्री वीणा सिन्हा ने एससी/एसटी कर्मचारियों के हितों की रक्षा और नियमों के अनुसार सहायता का आश्वासन दिया। एसोसियेशन की ओर से जोनल अध्यक्ष बच्चू लाल, मंडल अध्यक्ष अनुज कुमार, मंत्री प्रवीन प्रकाश निश्चल सहित कई सदस्य मौजूद रहे। रेलवे प्रशासन की ओर से अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यू.एस. नाग, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) भारत भूषण, वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, संरक्षा परिचालन प्रबंधक विजय कुमार यादव, यांत्रिक इंजीनियर शुभम कुमार सिंह, सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रवेश कुमार, विद्युत इंजीनियर (परिचालन) उमेश चंद्र मिश्रा, टीआरडी इंजीनियर राजकुमार, सामग्री प्रबंधक ओ.पी. मीणा, सहायक कार्मिक अधिकारी आनंद कुमार एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी संदीप सिंह मौजूद रहे। बैठक का संचालन संदीप सिंह ने किया।