बरेली। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में नाथ नगरी रक्तदान सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत), बरेली द्वारा रविवार को गंगाशील चेरिटेबल ब्लड बैंक, रामपुर गार्डन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 30 रक्तदाताओं ने भाग लिया और 24 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी सर्वेश वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने कहा, “रक्तदान सबसे बड़ा मानव सेवा का कार्य है। एक यूनिट रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है। समाज को इस पुनीत कार्य के लिए जागरूक होना चाहिए।” संस्था के संस्थापक/सचिव रामाशीष उर्फ आशीष यादव ने बताया कि, “रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा समाजसेवा का कार्य नहीं हो सकता। यह एक ऐसा पुण्य कार्य है, जिसमें आप किसी की जिंदगी बचा सकते हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि अवसर मिलने पर स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें।” संस्था के अध्यक्ष अनूप किशोर शर्मा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर थैलेसीमिया, कैंसर, सिकल सेल एनीमिया जैसे रोगियों के लिए रक्त की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है। बृजेश तिवारी ने बताया, “रक्त का कोई विकल्प नहीं है। केवल मानव ही मानव की जान बचा सकता है। रक्तदान न सिर्फ किसी की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी कई गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रह सकता है।” संस्था की महिला विंग प्रभारी दीप्ति पांडे ने कहा, “हमने संकल्प लिया है कि हर महीने एक रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे, ताकि बरेली जिले में किसी की मृत्यु रक्त की कमी से न हो।” रक्तदान करने वालों में माधुरी कश्यप, ऋषभ, प्रेमा प्रजापति, निखिल राजपूत, आदित्य शुक्ला, मयंक अग्रवाल सहित कई युवाओं ने हिस्सा लिया और सभी ने स्वस्थ लोगों से नियमित रक्तदान की अपील की। इस शिविर में डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. परमेंद्र माहेश्वरी, डॉ. नीता गोयल, सहित गंगाशील चेरिटेबल ब्लड बैंक की टीम और संस्था के शिवम वर्मा, शीशपाल, गगन रात्रा, गौरव गंगवार, सत्यवीर, संजय तिवारी, संजीव जिंदल, दीक्षा, यजुवेंद्र सिंह, अमित, निवास यादव, मुस्कान यादव आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।