बरेली। मुर्तज़ा हुसैन निज़ामी नियाज़ी दरगाह रामपुर रोड स्थित आनंद बिहार कालोनी गेट पर उर्स की शुरुवात बाद नमाज़े फ़ज़र ग़ुस्ल से हुई मजरे मुबारक सन्दल पेश कर सलातो सलाम की सदाए बुलन्द की इसी कड़ी में शाहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक अब्दुल वाज़िद खा नूरी,शीरोज सैफ कुरैशी मिर्ज़ा शाहब बेग,मिर्ज़ा मुकर्रम बेग,ने दरगाह पर चादर पोशी व गुलपोशी कर हिंदुस्तान में अमनो अमन भाईचारे के साथ सलामती की दुआ हज़रत पाशा मिया ने सभी की दस्तारबन्दी कर उर्स की मुबारबाद दी, दिन भर हाजिरी देने वालों का तांता लगा रहा मज़ार पर बाद नमाज़ ए ज़ोहर हज़रिने मेफिल को लगर का तबरुक तस्किम किया बाद नमाज़ ए असर मिलाद ए पाक की मेफिल सजाई गई जिस में सलीम रज़ा ने बुजुर्गों की रूहानी जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा हो तेरे टुकड़ों पर पलते हैं गुजारा हो तो एसा हो।खानकाह निजामिया के सज्जाद नशीन हजरत पाशा मियां निजामी ने फातिहा पड़ी मुल्क में कामियाबी भाई चारे बीमारों को शिफा लिए खुसीसी दुआ की। ख़ुसरो मिया निज़ामी ने हाज़रिने मेफिल को लगर का तबरुक तस्किम किया उर्स के सभी प्रोग्राम खानकहे निजामिया के गद्दी नशीन पाशा मिया की सरपरस्ती में हुए, मीडिया प्रभारी वसी अहमद वारसी ने बताया कल,13 जून को बाद नमाजे असर शाम 6:00 बजे मोती मिया के कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी उर्स में शिरकत करने वालो में शमीम खा सुल्तानी,वसी अहमद,राजू शाहीन रज़ा,परवेज़ खान शादाब कुरैशी,इब्राहिम निज़ामी,इसरार नियाज़ी,कामरान हुसैन,मिर्ज़ा,फुरकान नियाज़ी अलीम खा सुलतानी,अली मिया फैज़ान मोईन चिश्ती, निज़ामी,असीम नियाज़ी,अनस नियाज़ी,अमान हुसैन,फ़िरोज़ नियाज़ी,फैज़ी निज़ामी,शम्मू खान,सहित बड़ी तादात में लोग मौजूद रहे।