बदायूं। जीलॉट पब्लिक स्कूल में यू0पी0जे0ई0ई0 कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा 5 जून से 12 जून तक प्रतिदिन तीन पालियों में आयोजित हुई। प्रत्येक पाली का समय सुबह 8 से 10ः30 बजे तक, दोपहर 12 से 02ः30 बजे तक और सायं 04 से 06ः30 बजे तक रहा। यह परीक्षा प्राविधिक शिक्षा विभाग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित करायी जाती है। पूरे प्रदेश में प्रवेश परीक्षाओं के लिए 425993 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और यह परीक्षा वाहय एजेन्सी के माध्यम से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में बनाये गये 188 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न करायी गई। बदायूॅ के परीक्षा केन्द्र जीलॉट पब्लिक स्कूल में सभी ग्रुप के अभ्यर्थियों की कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा हुई। कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा को नकलविहीन और सुचारू रूप से कराने हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद द्वारा नोडल अधिकारी एस0 के0 आजाद (प्रधानाचार्य-राजकीय पॉलीटेक्निक बदायूँ) और केन्द्र पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार (प्रवक्ता पेंट टेक्नोलॉजी) को नामित किया गया साथ ही उ0प्र0 प्रशासन के द्वारा डिप्टी कलेेक्टर विनोद कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट और प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 सुरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया। केन्द्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्या ज्योति लता, आई0टी0 प्रमुख आशीष सक्सेना और रूप किशोर व सुश्री कोहिनूर को कक्ष निरीक्षक नियुक्त किया गया।