सहसवान।भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सौरभ महेश्वरी ने एसडीएम ज्योति शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर गरीबों का राशन डकार रहे कोटेदारों की शिकायत करते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है । प्रार्थना पत्र मे कहा गया है कि राशन की दुकानों पर नगर क्षेत्र में कुछ कोटेदारों के यहां फर्जी आधार कार्ड लगे हुए हैं जो परिवार के आधार कार्ड नहीं हैं जिसके चलते राशन डीलर फर्जी आधार कार्डों से राशन निकाल कर कालाबजारी कर रहे हैं । एक यूनिट पर पाँच किलो के हिसाब से राशन दिया जाता हैं । जबकि कोटेदार उसे प्रति चार किलो अनाज ही दे रहे है । प्रति यूनिट एक किलोग्राम राशन कम दिया जाता है । और पात्र लोगों के जगह अपात्र लोगों के राशन कार्ड बना दिए गए हैं जिससे नगर की जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है । एसडीएम ज्योती शर्मा ने शिकायत को तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया । उनका कहना था अगर ऐसा चल रहा है तो यह एक गंभीर मामला है । राशन की दुकानो का निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी । प्रार्थना पत्र को लेकर नगर के राशन डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है ।