बदायूं। बार अध्यक्ष ने 43 अधिवक्ताओं की ओर से कम्पनी निदेशकों पर एफआईआर कराई अमर ज्योति भवन कौड़ियों में खरीदने वाले प्रदीप जैन पर भी एफआईआर बार अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा सभी अधिवक्ताओं की रकम मिलेगी बार अध्यक्ष ने कहा अधिवक्ताओं की जमा रकम वापसी को संघर्ष होगा बार अध्यक्ष ने कहा अधिवक्ताओं की रकम नहीं डूबने देंगे पुलिस ने शिकंजा कसा, चार एजेंट गिरफ्तार कम्पनी के निदेशक ब्रदर्स व भाजपा नेता नहीं चढ़ रहे पुलिस के हत्थे बदायूं के 20 हजार लोगों के 200 करोड़ अमर ज्योति में डूबे बदायूं से लेकर बरेली तक जमाकर्ताओं ने खूब किया हंगामाजिले के करीब 20 हजार जमाकर्ताओं के 200 करोड़ लेकर भागी अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी के खिलाफ आज से जिला बार एसोसिएशन ने भी मोर्चा खोल दिया है। कम्पनी के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद हो गए है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने 43 अशिवक्ताओ की ओर से कोतवाली में अमर ज्योति फाइनेंस कंपनी के निदेशकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बदायूं के करीब साढ़े तीन सौ वकीलों के पांच करोड़ रुपये इस कम्पनी में डूब गए है। कम्पनी के निदेशकों से वकीलों का 20 फरवरी को रकम वापसी का फैसला हुआ था। बाद में निदेशक मई में मीरा सराय स्थित कम्पनी ऑफिस भवन व आवास प्रदीप जैन को चोरी छिपे कौड़ियों के दाम में बेच कर भाग गए। भवन खरीदार प्रदीप जैन पर भी एफआईआर हो गई है। उन्होंने मूल्यांकन बहुत कम।दर्शाया व स्टाम्प की भी चोरी की थी। उन्होंने कहा कि वकीलों का एक एक रुपये वापस दिलाया जाएगा, वकीलों के हितों को संघर्ष किया जाएगा। इधर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए कल कम्पनी के चार एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।