सहसवान । पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां अधिशासी अधिकारी राम सिंह के निर्देशन मे चलाये जा रहे साफ सफाई सेनेटाइजर फागिंग अभियान के तहत शनिवार को नालों की सफाई कराई गई । पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां अधिशासी अधिकारी राम सिंह के निर्देशन मे पालिका द्वारा सफाई कर्मियों की टीमे बनाकर नगर को साफ सूथरा रखने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । हर बार्ड मे सेनेटाइजर फागिंग साफ सफाई नालों की सफाई का कार्य जारी है इसी क्रम मे शनिवार को बड़े नाले की सफाई कराई गई । पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली ने बताया कि सफाई कर्मी नगर के प्रत्येक वार्ड के हिसाब से नालो की सफाई कराई जायगी । इसके साथ ही नगर पालिका को साफ सुथरा बनाने के लिए साफ सफाई रंगाई पुताई आदि का काम बहुत तेजी से चल रहा है । नगर पालिका चेयरमैन मीर हादीअली उर्फ बाबर मियां,अधिशासी अधिकारी राम सिंह,की निगरानी मे पालिका सफाई कर्मचारी लगातार सेनेटाइजर व साफ सफाई कर रहे हैं । पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए लाइटों को भी लगातार ठीक किया जा रहा है । नगर की जनता को बीमारियों और संक्रमण से बचाने के लिए सफाई अभियान जारी है । नगर में कहीं भी किसी भी तरह का अतिक्रमण ना करें कुछ लोगों द्वारा नगर के कचहरी परिसर के गेट पर ठेले खोमचे खोके सहित मोटरसाइकिलओ द्वारा अतिक्रमण किया जाता है । अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने कड़े शब्दों मे चेतावनी दी है कि इसे स्वयं हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी दूकानदारों द्वारा नालों पर अतिक्रमण करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा । इस मौके पर सफाई अधिकारी अब्दुल फरीद सहित तमाम पालिका कर्मी मौजूद रहे ।