भंडारे के साथ लोगों को दिखाया पौधारोपण का संकल्प बदायूं।बदायूं क्लब में क्लब के पर्यावरण संरक्षण अभियान से प्रेरित हो क्लब के सदस्य अरविंद गुप्ता सरार्फ एवं उनकी पत्नी इला वैश्य ने आज क्लब प्रांगण में सुरक्षित पौधारोपण किया। ट्री गार्ड सहित पौधों के देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। अरविंद गुप्ता ने कहा, कि आने वाले कल के लिए पर्यावरण सरंक्षण अति आवश्यक है, प्रत्येक व्यक्ति को यह संकल्प लेकर इस दशा में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने आभार व्यक्त करते हुये बताया कि आज का यह पौधारोपण को आने वाले दिनों में पूर्णतया सफल बनाया जायेगा, यह पौधे जीवित रहें और बढ़े इस लिए ट्री गार्ड सहित सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शरद रस्तोगी, रविन्द्र मोहन सक्सेना, अनूप रस्तोगी, मनीष सिंघल, संजय रस्तोगी, आदि उपस्थित रहे।