बदायूं।जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में जनपद में चल रहे कांग्रेस सेवा सत्याग्रह के तहत आज जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव, प्रभारी शेखुपुर विधानसभा रहीम दाद खान की अध्यक्षता में विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में कोरोना किट का वितरण किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाते हैं कि गांवों में पीएचसी व सीएचसी में ताले लटक रहे हैं. कोरोना जांच के लिए बनी कमेटियों में मृतक, रिटायर्ड व त्यागपत्र दे चुके कर्मचारियों को रखकर जांच का कराने का ढोंग कर लोगों को त्रासदी में ढकेलने का दुःखद काम कर रही है. सरकार की समस्त घोषणाएं हवा हवाई है जिनसे लोगों के जीवन की रक्षा नहीं हो सकती है. मुख्यमंत्री के गृह जनपद में एक-एक गांव में 20 से 80 लोगों तक की मौत हो गयी. सरकार गांवों में हो रही मौतों के आंकड़े छिपाने के लिये उनकी मौतों को कोरोना से हुई मौत नहीं मान रही है. कांग्रेस इन्हीं सारी गड़बडि़यों को जनता के सामने उजागर करेगी. जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रभारी शेखुपुर विधानसभा रहीम दाद खान ने कहा कि कांग्रेस के सभी पदाधिकारी न्याय पंचायत स्तर तक कि कमेटियों के माध्यम से गांव-गांव कोरोना लक्षण वाले संक्रमितों व होम आइसोलेशन के मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के आधार पर दवाएं उपलब्ध करायेंगे. गांव-गांव सेनेटाइजेशन का अभियान सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत “मेरा गांव मेरा अभियान” में वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है. रहीम दाद खान के मुताबिक संकटकाल मे कांग्रेस पूर्व से ही बड़े स्तर पर कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, प्लाज्मा व रक्तदान के साथ भोजन व राशन वितरण कर सेवा में लगातार लगी है.