छात्रों को वैक्सीन देकर ही खोलें स्कूल , कॉलेज
परिजनों को लगे प्राथमिकता से टीका
स्कूलों में ही मुहैया हो मुफ्त सुबिधा
आशंकित तीसरी लहर से पहले ही हो जीरो केस
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने सरकार को भेजा सुझाव
बदायूँ/ लखनऊ । जहां सरकार स्कूल कालेजों को जुलाई से खोलने को फिक्रमंद है , वहीं अभिभावक और अध्यापक भी पढ़ाई को लेकर चिंतित हो रहे हैं । उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने सरकार को सुझाव देकर छात्रों व उनके सभी परिजनों को स्कूलों में ही मुफ्त टीका देकर पठन पाठन शुरू की मांग की है । अधिकांश अभिभावकों ने भी जीरो केस होने की स्थिति में ही बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमति दी है ।
प्रदेश भर से आ रहे सुझावों में स्कूल कालेजों ने सर्वे के आधर पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने अपना संयुक्त मत जारी कर दिया है । परिषद के प्रंतीय अध्यक्ष ब्रजेश शर्मा ने मुख्यमंत्री , शिक्षा मंत्री सहित शिक्षा निदेशक व माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव को पत्र भेजकर कोरोना संक्रमण से बचाव का रास्ता सुझा दिया है । उन्होंने कॉलेज खोलने से पूर्व छात्रों के अभिभावकों व एक ही घर में रह रहे अन्य परिजनों को प्राथमिकता से शतप्रतिशत टीका लगाने का सुझाव दिया है । इसके तुरंत बाद संस्थाओं में पंजीकृत सभी छात्रों व नया प्रवेश लेने बाले छात्रों को स्कूल में ही मुफ्त वैक्सीन देने की बात भी कही है ।
प्रधानाचार्य परिषद के प्रवक्ता सुनील मिश्र ने स्कूल कालेज खोलने के लिए स्कूल क्षेत्र में जीरो केस होने की स्थिति बनने पर छात्रों को बुलाने का सलाह शासन को दी है । उन्होंने बताया कि अनुमानित सर्वे के आधार पर करीब 40 से 50 फीसदी अभिभावक बच्चों में भी टीकाकरण पूर्ण होने पर स्कूल खोलने की सहमति दे रहे हैं जबकि 20 से 25 फीसदी ने स्कूल क्षेत्र से पांच दस किलोमीटर जीरो केस होने पर ही पाल्यों को स्कूल भेजने को कहा है । वहीं 20 फीसदी माता पिता चाहते हैं कि स्कूल पूर्ण सुरक्षा व व्यवस्था दे तो वे बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं ।
उधर , अधिकांश करीब 65 फ़ीसद ने स्कूलों में टीकाकरण सुबिधा आने पर तुरन्त बच्चों को वैक्सीन लगबाने पर सहमति जताई है , जबकि 20 प्रतिशत चाहते हैं कि पहले वैक्सीन का असर एक दो महीने देखेंगे तब लगवाएंगे । जबकि 10 – 15 फीसदी कहते हैं , जैसा होगा बैसा करेंगे , अभी कुछ नहीं कह सकते । सुनील मिश्र ने दावा किया कि प्रदेश के लगभग हर जिले के सक्रिय प्रिंसिपलों से चर्चा करके ही सरकार को सुझाव भेजा गया है ।
इंसेट : –
स्कूल , कालेज खोलने से पूर्व सरकार एक लाख रुपये कोरोना फंड स्कूलों को मुहैया कराए
उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद नेतृत्व ने सरकार से मांग की है कि स्कूलों व कॉलेजों को खोलने से पूर्व कम से कम एक लाख रुपये कोरोना वचाव की तैयारी व जरूरी मेडीकल उपकरण , मास्क व सैनिटाइजर आदि खरीदने के लिए उपलब्ध कराए । परिषद ने स्थित पूर्ण सामान्य होने तक सामुहिक ईश प्रार्थना स्थगित रखने की भी मांग की है।