वृक्ष और जल बचाने के लिए 501 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम

बदायूं।मनरेगा योजनान्तर्गत डीएम के नेतृत्व में जनपद के 501 ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु तालाबों की खुदाई, भूमि पूजन, वृक्षारोपण एवं वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ नारियल तोड़कर किया गया। मंगलवार को नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने ब्लाक सालारपुर अंतर्गत ग्राम रैपुरा, सांसद आंवला धर्मेंद्र कश्यप एवं विधायक शेखूपुर धर्मेंद्र शाक्य ने कादरचैक अंतर्गत ग्राम ककोड़ा एवं चैड़ेरा, सांसद बदायूं संघमित्रा मौर्य ने वजीरगंज अंतर्गत ग्राम कसेर पनौटा, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने म्याऊं अंतर्गत ग्राम बुधवा नगला धर्मपुर तथा उसावा के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर नगला, बिल्सी विधायक आरके शर्मा के प्रतिनिधि ने ब्लाक अंबियापुर में तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर ग्रामीणों को जल व वृक्ष के महत्व को समझाते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है।
नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जिले में 501 तालाबों का जीर्णोद्धार किया गया है। इससे पानी की हो रही दिक्कतों में कमी आएगी सभी का कर्तव्य है कि पानी को बर्बाद ना किया जाए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं जनपद को हरा भरा करें। कोरोना से बचने के लिए सभी टीकाकरण अवश्य कराएं इससे वे स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकेंगे। वैक्सीन को लेकर कतई भ्रम न पालें यह पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोनावायरस की महामारी से लड़ने के लिए कारगर भी है। अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। देश और प्रदेश में अब कोरोना के केस घटने लगे हैं फिर भी सतर्कता अभी बाकी है। जब हम सब अच्छा सोचेंगे तो अच्छा ही होगा आज नहीं तो कल होगा।



जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि जनपद में आज एक अच्छी शुरुआत हुई है कि तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है। कोरोना काल में हम सब ने देखा कि जिंदगी से जंग जीतने के लिए ऑक्सीजन कितना जरूरी हो गया था। पानी को लेकर गंभीर रहें बेवजह इसका दुरुपयोग ना करें। जीवन में पानी का बहुत ही महत्व है इसकी महत्वता को समझें एवं दूसरों को भी इसकी महत्वता के बारे में समझाएं। पानी की कमी से बहुत सारी समस्याएं होती है। ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रवासी गांव के अन्य तालाबों का भी जीर्णोद्धार कराएं। जितनी ज्यादा से ज्यादा तालाब होंगे उतनी ही पानी की समस्या दूर होगी। जब तक पानी है जमीन के भीतर नहीं जाएगा फिर जमीन के बाहर कहां से आ पाएगा। इसके प्रति अभी से जागरूकता नहीं आई तो आने वाले वर्षों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। फिर वह दिन दूर नहीं है कि घर में पानी के लिए बाहर से खरीद कर लाना पड़ेगा।

पानी की बर्बादी को रोका जाए। पानी को लेकर जागरूकता फैलाएं शुरुआत अपने घर से करें। इससे आप अपने गांव को आदर्श गांव बना सकते है। ज्यादा से ज्यादा पेड़ को लगाएं। इससे भी जलस्तर बढ़ेगा। गांव में साफ सफाई चाक-चैबंद रहे। नालियों के पानी को बहने से रोकने के लिए छोटे-छोटे सोक पिट बनवाए जा सकते हैं।