उझानी।बीती रात कोतवाली क्षेत्र के गांव में घर के बाहर माँ-बेटे सो रहे थे।तभी संदिग्ध परिस्थितयो में युवक की कनपटी में गोली लग गई।गोली चलने की आवाज सुन पास में चारपाई पर लेटी माँ की चीख निकल गयी वहीं ग्रामीण गोली की आवाज सुन युवक के घर की तरफ दौड़ पड़े और पीआरवी 112 को घटना की सूचना दी।सूचना मिलने पर पीआरवी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और खून से लथपथ युवक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देख चिकित्सको ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया।जिला अस्पताल में चिकित्सको ने घायल युवक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर अलीगढ़ रैफर कर दिया।पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
रविवार की रात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुटला दौलत में अज्ञात हमलावरो ने मूल रूप सेे जनपद अलीगढ़ के ग्राम रामपुर निवासी जसवंत उर्फ पत्तन (50) पुत्र अयोध्या प्रसाद सिंह किसी सरकारी स्कूल का कर्मचारी है। जसवंत लाकडाउन लग जाने के कारण स्कूल बंद होने पर उझानी के गांव बुटला दौलत में रहने वाली अपनी मां कांती देवी के घर आया हुआ था।बताते है कि जसवंत बीती रात अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था,बराबर चारपाई पर उसकी माँ भी सो रही थी।उसी दौरान लगभग साढ़े 11 बजे सोते समय अज्ञात हमलावरों ने उसे जान से मारने की नियत से उस पर गोली चला दी जो कि उसकी कनपटी में लगी।गोली लगने के बाद उसकी माँ की चीख निकल गई।चीख-पुकार पुकार सुन ग्रामीण एकत्र हो गये और घटना की सूचना पीआरवी पुलिस को दी। ग्रामीण को गोली मारने की सूचना पर पीआरवी पुलिस समेत कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे अलीगढ़ हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया।जसवंत को गोली मारने के पीछे किसका क्या इरादा था।फिलहाल यह नही पता चल सका है।ग्रामीणों में चर्चा है कि घायल अलीगढ़ में रहता है फिर उसे यहां कोई गोली क्यों मारेेगा। ग्रामीणों यह भी चर्चा है कि हो सकता है कि अलीगढ़ की कोई रंजिश हो जिसे यहां अंजाम देने की कोशिश की गई है। इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि पूरी वारदात संदिग्ध है।उन्होंने बताया कि घर पर किसी के न होने के कारण तहरीर पुलिस को नही मिल सकी है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में उसके सिर में फंसी गोली निकाल दी गई है जिससे उसकी हालत खतरे से बाहर है।