बदायूँ: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की जिलास्तरीय बैठक आज मालवीय अध्यापक आवास गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला संयोजक संजीव शर्मा ने विभिन्न विकास क्षेत्रों से आये शिक्षक प्रतिनिधियों से शिक्षकों की समस्याओं को सुना। बैठक में नवनियुक्त शिक्षकों की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र विद्यालय आवंटन, शिक्षकों के चयन वेतनमान, शिक्षिकाओं की लंबित सी0सी0एल एवं मातृत्व अवकाश, शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के उपरांत कार्यमुक्ति एव सम्बन्धित प्रक्रिया को सुगम व पारदर्शी बनाने हेतु गठित होने वाली समिति में शिक्षक संघ के प्रतिनिधि की अनिवार्यता आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसके पश्चात संजीव शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपरोक्त मुद्दों पर बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल राजपूत को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सह-संयोजक उदयवीर सिंह यादव, शैलेन्द्र सिंह राघव, दामोदर सिंह, अरविंद दीक्षित, देवेंद्र गुप्ता, सलमान खान, राजेश कुमार, मौ0 आफाक, संजय यादव, गुरुचरण सिंह, अशोक यादव, सुशील चौधरी, राधाबल्लभ उपाध्याय, प्रेम सिंह, यतेंद्र शर्मा, कैलाश सिंह, तरग़ीब दानिश, ब्रिजेश यादव, मुकेश कुमार, अशोक कुमार, के0पी0सिंह, राम सेवक वर्मा, अशोक यादव, माधव सिंह, कैलाश यादव, आयुष भारद्वाज आदि मौजूद रहे।