बदायूं।।मुख्यालय यूपी 112 लखनऊ द्वारा जनपद को जनपद की कानून/शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु तथा “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान के तहत आम जनता को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं आपातकाल में त्वरित एवं सुलभ पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए 05 दो पहिया पीआरवी वाहन उपलब्ध कराये गये थे। प्राप्त वाहनों को बदायूँ जनपद के थाना वजीरगंज, बिसौली, इस्लामनगर, कादरचौक, सहसवान क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस की सुरक्षा व आकस्मिक रुप से पुलिस सहायता सुनिश्चित कराने हेतु आज सभी दो पहिया पीआरवी वाहनों को सभी तकनीकी उपकरणों वायरलेस हैन्डसेट, एमडीटी मय सीयूजी फोन, बॉडीवार्न कैमरा, लाइट-हूटर, फर्स्ट एड बॉक्स, वाटर बोटल, चार्जेबल टार्च तथा उक्त पीआरवी पर ड्यूटी करने वाले चालक व कमान्डर हेतु हेलमेट, नाइट रिफ्लेक्टेड रेडियम जैकेट आदि से लैस व सज्जित कराते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय प्रांगण से उक्त पीआरवी पर तैनात किये गये चालक व कमान्डर को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये हरी झण्डी दिखाकर सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में मुताबिक ड्यूटी रुट चार्ट के रवाना किया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0 सरोज, क्षेत्राधिकारी उझानी शक्ति सिंह, प्रभारी यूपी-112 निरीक्षक मनोज कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।