बरेली। लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी हुमायूं रियासत का कल रात 3:30 बजे इंतकाल हो गया समाज सेवा मंच के संरक्षक अंजुमन इस्लामिया संस्था के जरिए अनाथो गरीबों बेसहारों विकलांगों को सहारा देने वाले ने दुनिया से अलविदा कह दिया वरिष्ठ समाजसेवी हुमायूं रियासत 83 वर्ष के थे स्टेट बैंक में सर्विस करते थे। बीमारी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई उनको आज दोपहर 2:30 बजे चौपला कब्रिस्तान मे सुपुर्द दे खाक किया गया वरिष्ठ समाजसेवी का निवास निज़ामी मंज़िल कुतुब खाने पर है। आपकी मृत्यु की खबर सुनते ही हिंदू मुस्लिम ने अपनी दुकाने बंद कर दी लोगों की आंखों में आंसू थे हर तरफ उनके द्वारा की गई 60 वर्षों से समाज सेवा की चर्चाएं हो रही थी। समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी राजेंद्र प्रसाद शहज़ाद हुमायूं अखिलेश पाठक ,आफताब मिर्ज़ा, अतीक निज़ामी ,फैसल मुनीर शमसी ,नावेद खान, सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।