बरेली। वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के उपलक्ष्य में गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर में इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़, बरेली के सहयोग से एक ओरल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर का उद्देश्य कक्षा 3 से 6 तक के विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना था। इस शिविर का सफल संचालन कृतिका सब्बरवाल और अनु खंडूजा के सहयोग से किया गया। उनके साथ इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज़ की टीम के सदस्य डॉ. शिवांगी, डॉ. पल्लवी और डॉ. प्रेरणा, इंटर्न्स तथा फाइनल ईयर बी.डी.एस. के छात्र भी उपस्थित रहे। कैंप के दौरान छात्रों की मौखिक जांच की गई तथा उन्हें दांतों की देखभाल, सही ब्रशिंग तकनीक और नियमित डेंटल चेकअप के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों ने इस सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और मौखिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई। कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली एवं प्रधानाचार्य शील सक्सेना उपस्थित रहे। उन्होंने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्लांटर्स भेंट किए, जो उनके द्वारा छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक प्रभाव और जागरूकता की पहचान स्वरूप थे।