नकली सीमेंट फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
शाहजहांपुर। एसओजी और रोजा की संयुक्त टीम ने छापा मारते हुए नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने फैक्ट्री संचालक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली सीमेंट, ब्रांडेड कंपनी की बोरियां, खराब सीमेंट और उपकरण बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि यहां बनी नकली सीमेंट को कई जनपदों में सप्लाई किया जा रहा था.
थाना रोजा के राइस मिल का है. यहां चोरी-छिपे भारी मात्रा में नकली सीमेंट बनाया जा रहा था. पुलिस ने आरोपी अंचल, दीपेंद्र और अजय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों का नकली सीमेंट बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने राख, खराब सीमेंट और ब्रांडेड कंपनी की बोरियां और उपकरण बरामद किए हैं.

बंद राइस मिल में वर्षों से चलती मिली नकली सीमेंट फैक्ट्री
एसपी एस आनंद ने बताया कि दरअसल शाहजहांपुर की यह फैक्ट्री बंद पड़े राइस मिल में चलाई जा रही थी. इस फैक्ट्री में राख, खराब सीमेंट को मिलाकर बोरियों में बड़ी तकनीकी से इन सीमेंट को भर दिया जाता था. चौंकाने वाली बात है कि सीतापुर का रहने वाला संचालक अंचल अपने यहां मार्केटिंग कर्मचारियों को रखे हुआ था, जो यह नकली सीमेंट जिले के अलावा कई सालों से जनपदों में भेज रहा था. इस फैक्ट्री से इन आरोपियों ने करोड़ों की कमाई की है. पुलिस अब इन पर शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के साथ इनकी संपत्तियों को कुर्क करने की भी तैयारी कर रही है.
शाहजहांपुर में फैला है ‘नकली; का गोरखधंधा
दरअसल शाहजहांपुर में लगातार नकली खाद, नकली कीटनाशक फैक्ट्रियों के पकडने के बाद अब नकली सीमेंट फैक्ट्री पकड़ी गई है. मामले में पुलिस ने सभी ग्राहकों को सतर्क रहने की निर्देश दिए हैं. कोई भी सामान खरीदते समय ठोक बजाकर सामान लेने की नसीहत दी गई है ताकि इन नकली फैक्ट्रियों से बने माल खरीदकर लोगों को ठगने से बचाया जा सके.
