गंगा स्नान कर आ रहे बाइक सवार दंपति को बस ने रौंदा,महिला की मौत,दो घायल

उझानी।थाना क्षेत्र के बदायूं-आगरा राजमार्ग पर तेज रफ्तार बस ने गंगा स्नान कर घर लौट रहे बाइक सवारों को रौद डाला जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणो ने सड़क पर जाम लगा दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से जाम खुलवाकर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेजा वहीं घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

मंगलवार की दोपहर दो बजे थाना क्षेत्र के बदायूं-आगरा राजमार्ग पर ग्राम धर्मपुर के समीप थाना अलापुर के ग्राम चौड़ेरा निवासी राम लखन (52) पुत्र मिश्री लाल अपनी पत्नी श्यामवती देवी (50) अपनी धेवती काजल (12) पुत्री विनोद निवासी ग्राम पीअर खंदना थाना उझानी के साथ बाइक से कछला गंगा स्नान करने गए थे।गंगा स्नान कर वह जब वापस अपनी बेटी अमरवती देवी के गांव पीअर खंदना धेवती काजल को छोड़ने जा रहे थे वह जैसे ही ग्राम धर्मपुर के समीप पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारो को रौंद डाला जिससे बाइक पर सवार श्यामवती देवी(50) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे श्यामवती देवी के पति राम लखन व धेवती काजल गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क पर जाम लगा दिया।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।पुलिस ने मृतक श्यामवती देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा वहीं घायल काजल व राम लखन को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।मौके पर पहुंचे कोतवाल ओमकार सिंह ने जाम लगा रहे कुछ युवको को हिरासत में लिया है।श्यामवती देवी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बाइक सवारो को टक्कर मारने के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया।बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

You may have missed