बदायूं। बदायूँ जिले में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाए जा रहे जनपद स्तरीय पांच दिवसीय ऑनलाइन योगा प्रशिक्षण कार्यक्रम के चौथे दिन प्रशिक्षक कुमारी अभिलाषा यादव ने वृक्षासन, अर्धचक्रासन, पश्चिमोत्तानासन, सर्वांगासन, हलासन, मकरासन, शीर्षासन, भुजंगासन, ग्रीवा चालन, स्कंध चालन आदि का सावधानी पूर्वक अभ्यास कराया। अभिलाषा यादव ने बताया कि यह सभी आसन तन और मन को स्वस्थ रखने के साथ-साथ आत्मबल में वृद्धि करते हैं तथा शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर निकालकर रक्त को शुद्ध करते हैं। कार्यक्रम के आयोजक एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि कोविड संकट काल के बाद प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ व सुरक्षित जीवन जीने के लिए योग व्यायाम प्राणायाम के शरण में आना वर्तमान समय की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। डॉ जायसवाल ने कहा कि फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत भारत की युवा शक्ति को स्वस्थ रखना ही राष्ट्रीय सेवा योजना उद्देश्य है। इस अवसर पर डॉ इति अधिकारी, भूपेंद्र सिंह, दिव्या राजपूत,, रितु यादव, कंचन लता, एकता सक्सेना, कृतिदेव यादव, बलराम यादव, गुरुचरण गुप्ता,मनी प्रताप सिंह, अंशुल कुमार आदि उपस्थित रहे।