बरेली बार एसोसिएशन के खिलाफ अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी
बरेली। बरेली बार एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं तानाशाही के खिलाफ आज भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
धरना प्रदर्शन शंकर कुमार सक्सेना एडवोकेट,संजय वर्मा एडवोकेट,अंगन सिंह एडवोकेट की अगुआई में जारी रहा।
आज धरना प्रदर्शन में लगभग ढाई सौ अधिवक्ताओं ने धरना स्थल पर आकर अपना समर्थन दिया।
बड़ी बात यह रही के बार एसोसिएशन के निर्वाचित कोषाध्यक्ष जयपाल सिंह एडवोकेट ने धरना स्थल पर आकर समर्थन दिया एवं बार के खातों में हो रही गड़बड़ियों पर खुलकर बताया। उन्होंने बताया “लगभग बीस लाख की निकासी बिना किसी प्रस्ताव के हुई। जिस कारण खातों की निकासी पर मेरे द्वारा रोक लगवाई गई ।लेकिन रोज की आमदनी को भी जमा नहीं किया जा रहा है और सचिव के पास कोई हिसाब किताब भी नहीं है ।बार के पैसों का क्या हो रहा है इसकी जानकारी किसी भी कमेटी सदस्य को नहीं दी जाती है” वरिष्ठ अधिवक्ता अजय सक्सेना निर्मोही ने समर्थन देते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन शुरू करके एक सराहनीय कार्य किया है। बार के अध्यक्ष और सचिव भाग क्यों रहे है मांगो पर जवाब दे और बार का हिसाब सार्वजानिक करे ,बार एसोसिएशन का ऑडिट करवाए।सबको मालूम है कि कौन क्या है। वरिष्ठतम अधिवक्ता शशिकांत शर्मा ने समर्थन देते हुए कहा ” बार में व्याप्त गंदगी को दूर करना ही लक्ष्य है सबको पता है कि चुनाव के समय फाइव स्टार होटल में पार्टी में क्या होता है ।जब धुआं निकलता है तो निश्चित ही आग लगी है।चुनाव में हुई धांधली और वोटर लिस्ट में फर्जी मतदाता बढ़ाने के संबंध में एस.डी.एम की अदालत में एक मुकदमा भी किया है जो विचाराधीन है” विशेष पाल सिंह एडवोकेट ने समर्थन देते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन बिल्कुल सही मांगों को लेकर किया गया है इन मांगो को पूरा किया जाना चाहिए।आंदोलन कर रहे अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना ने मंच से कहा कि सचिव साहब आ कर मुझ से बायलॉज पर डिबेट करे और हम उन्हें बताएंगे कि बरेली बार में कब कब कितन गबन उनके ही कार्यकाल में हुआ है। पिछली सी.ए की रिपोर्ट में तो साफ़ लिखा है कि बार के वकालतनाम के रिकॉड नहीं बनाए गए है , सचिव साहब आए और बताए कि रिकॉड नहीं है तो वो पैसा कहा गया , कौनसी योजनाओं पे खर्च हुआ कार्यकारणी सदस्य अमित कश्यप ने भी समर्थन देते हुए कहा कि कमेटी की कोई मीटिंग भी नहीं होती है कमेटी की बात कोई सुनता ही नहीं है। धरना स्थल पर निम्न अधिवक्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
आर.एस.गांधी, अशोक सक्सेना,उपदेश कुमार गुप्ता, शोभित अग्रवाल,साहब आलम नकवी,वी.पी.सिंह राठौर,आराम सिंह,एम.पी.सिंह,सुमित मुनि सक्सेना, जितेन्द्र गौतम, कृष्ण वीर शर्मा,हरि शंकर सैनी,विजय कुमार,मदन लाल गंगवार, आदि




















































































