बरेली आज उत्तर प्रदेश के सहकोषाध्यक्ष एवं कैंट से विधायक संजीव अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मंदिरों में पूजन अर्चन किया। मंदिरों में पूजन के पश्चात कैंट विधायक ने रामगंगा जाकर बहां के श्री राधा कृष्ण कुष्ठ आश्रम एवं विवेकानंद कुष्ट आश्रम में भोजन और फल वितरण किए। आज दुसरे दिन भी कैंट विधायक के विधानसभा कार्यालय पर जन्मदिवस के अवसर पर बधाई देने वालो की ताता लगी रही । कैट विधायक ने जन्मदिन की शुभकामनायें देने आए सभी देवतुल्य कार्यकर्ता पदाधिकारी, सम्मानित पार्षद वरिष्ठ पदाधिकारी समाज सेवी, व्यापारी सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कैंट विधायक के साथराज बहादुर सक्सेना अरूण कश्यप अमरीश कठेरिया प्रदीप गुप्ता ब्रजेश मिश्रा हर्षित गुप्ता आदि कार्यकर्ता साथ रहें।