बरेली। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संवत 2082 में अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा बरेली द्वारा व्रतोत्सव पत्रिका (लघु पंचाग) का प्रकाशन के उपरांत आज भगवान परशुराम धाम पर धूमधाम से विमोचन किया गया l पत्रिका के विमोचन का कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान गणेश जी तथा माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ हुआ पुस्तिका विमोचन कार्यक्रम में भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र पाण्डेय ने कहा सनातन धर्म को मजबूती प्रदान करने के लिए ऐसी पुस्तकों का घर घर में होना अति आवश्यक है l इसके लिए हम सबको सामूहिक प्रयास करने चाहिए l महा मण्डलेश्वर आचार्य संजीव गौड़ ने कहा कि प्राचीन वैदिक ज्योतिषीय गणना आधुनिक विज्ञान,खगोलिय गणना का आधार के साथ मार्गदर्शक भी है l इसलिए हमको किसी प्रकार की निरर्थक असमंजस में नहीं पड़ना चाहिय l उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा ने कहा यह पुस्तकें हमारे त्योहारों पर्वों की सटीक जानकारी के साथ धर्म भी सिखाती हैं, आवश्यकता है पुस्तकों के प्रकाशन के साथ घर घर तक पहुंचे जिससे हमारी नई पीढ़ी भी अपनी विरासत को समझ सके l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सी के मिश्रा, त्रिभुवन शर्मा, पी के मिश्रा,रामेंद्र मिश्रा, प्यारे लाल शर्मा,तुलसी राम शर्मा, शरद मिश्रा, राम सेवक मिश्रा (गुरू जी)रमेश तिवारी,कौशल सारस्वत, महेश पाठक,प्रमोद उपाध्याय,दिव्य चतुर्वेदी, अंजू अग्निहोत्री ,आभा तिवारी, समाज वादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शुक्ला ” मोंटी ” संध्या शर्मा,सुभाष झा,मुकेश चौरसिया, डॉ प्रमोद शर्मा ,अंकुर अग्निहोत्री,ठाकुर बुद्ध पाल सिंह, केशव शंखधार, ममता पाण्डेय,उषा मिश्रा,अनुज शर्मा,रंजीत प्रजापति, आचार्य राम कृष्ण शंखधार ,रितिक,पूरन लाल, बृजेश कुमार,उमेश शर्मा आदि बहुत से धर्मावलंबी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष गजेन्द्र पाण्डेय ने किया ।