बरेली। खंडेलवाल कॉलेज बरेली के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अभय सिंह ने जिला एवं मंडलीय स्तर पर आयोजित युवा संसद भाषण प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि के फलस्वरूप उन्हें लखनऊ स्थित विधानसभा भवन में आयोजित विकसित भारत युवा सांसद महोत्सव में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ।यह आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा राष्ट्रीयसेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें अभय सिंह ने “भारतीय संविधान के 75 वर्ष : अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा” विषय पर प्रभावशाली एवं विचारोत्तेजक वक्तव्य प्रस्तुत कर संविधान की लोकतांत्रिक भावना एवं जनसरोकारों की महत्ता को भी उजागर किया।उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ आरके सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ प्रबोध गौड़ , प्रसाशनिक अधिकारी राकेश चतुर्वेदी ,एन एस अधिकारी डॉ सविता सक्सेना एवं महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ताओं ने अभय को शुभाशीष प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।