फ़र्रूख़ाबाद के युवक को अपह्त कर हाथ पैर बांध कर उसावां में छोड़उसावाँ। उसावाँ से ग्राम जसमाह जाने वाले मार्ग की पुलिया के नीचे एक युवक जिसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे को ग्रामीणों ने देखा , ग्रामीणों की सूचना पर पीआरवी 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई , पुलिया के नीचे बंधे युवक को बन्धन मुक्त कर बाहर लाये जहां से थाने भेज दिया , युवक बता रहा है कि रविवार को शाम के समय वह शौचं के लिए जा रहा था तभी सात आठ लोग उसको असलहा के बल पर गाड़ी में डाल कर ले आये और यहां लाकर डाल दिया , युवक के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे , पास में तीन चार छुरी रखी हुई थी , पूछताछ में युवक ने अपना नाम रमजान अली निवासी ग्राम दौलतपुर चिकई थाना राजेपुर जिला फ़र्रूख़ाबाद बताया , एक साल पहले उसावाँ थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की को भगाने में रमजान अली सहित चार नामजद थे , उक्त युवक जमानत पर है , नाबालिग लड़की के परिजनों पर दबाव बनाने के लिए इसने नाटक किया है , थाना पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है ।