मुजरिया । मुजरिया से कछला मार्ग पर दो आमने-सामने की बाइक सवारो की हुई टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल। घटना की सूचना थाना मुजरिया पुलिस को मिलने पर मुजरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घटना स्थल बिचोला गांव के समीप की है जानकारी के मुताबिक राजन पुत्र लाल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गदनपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा मुजरिया से कछला की ओर अपनी बाइक से जाते समय गोपी पुत्र राजेंद्र उम्र 27 वर्ष निवासी मोहल्ला नंबर दो बिल्सी कछला की ओर से बिल्सी को जाते समय विचोला गांव के समीप पुलिया के पास आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से हुए घायल घायलों का उपचार हेतु मुजरिया पुलिस उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय फोर्स ने एंबुलेंस से उपचार हेतु सरकारी अस्पताल को भिजवाया है पुलिस ने दोनों घायलों की बाइको को थाना मुजरिया में खड़ा करवा दिया है