बरेली । योगी सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर गंभीर बनी हुई है वहीं दूसरी तरफ जिला महिला अस्पताल में तीमारदारों के साथ मारपीट की जा रही है वहीं मामला एक सामने आया। थाना कोतवाली क्षेत्र के जिला महिला अस्पताल में रविवार की सुबह को मरीज के परिवार वालों से सिक्योरिटी गार्ड की मारपीट हो गई जिसमें दोनों के चेहरे पर छोटे आई लेकिन किरन के चेहरे पर चोट ज्यादा है मामला थाना कोतवाली पहुंचा। थाना कैंट क्षेत्र के गांव झील गोटिया निवासी खुशबू पत्नी धर्मेंद्र की बहन किरन के लड़का का जन्म हुआ है लड़का चार दिन का हो गया लड़का पीएनसी वार्ड में है किरन की बहन खुशबू खाना लेकर 10:30 बजे लगभग जिला महिला अस्पताल पहुंची सिक्योरिटी गार्ड रेनू गुप्ता ने अंदर घुसने से मना कर दिया खुशबू का आरोप है सिक्योरिटी गार्ड रेनू गुप्ता ने मिठाई के लिए रुपए की मांग की मैने रुपए नहीं दिए मुझसे बदतमीजी की और मेरे साथ मारपीट की जिसकी वजह से मेरे चेहरे पर गंभीर छोटे आई हैं सिक्योरिटी गार्ड रेनू गुप्ता बिना बर्दी के ड्यूटी पर तैनात थी। रेनू गुप्ता ने बताया सुबह 10:00 बजे के बाद वार्ड के अंदर जाना माना है किरन वार्ड के अंदर जा रही थी मैंने उनको रोक लिया इस बात को लेकर कहां सुनी हो गई और दोनों तरफ से मारपीट हो गई जिसमें किरन के चेहरे पर ज्यादा चोट आई है दोनों महिलाएं जिला अस्पताल की पुलिस चौकी पहुंची वहां से पुलिस ने थाना कोतवाली भेज दिया। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर टी प्रसाद ने बताया सिक्योरिटी गार्ड और मरीज के परिवार वालों से मारपीट हो गई है दोनों की तरफ से जो भी तहरीर आएगी उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।