बरेली। रामनवमी के अवसर पर बरेली में कन्याओं का पूजन और भोज कराया गया। यह परंपरा नवरात्रि के नौवें दिन मनाई जाती है, जब माताएं और बहनें व्रत रखती हैं और देवी मां की पूजा करने के बाद कन्याओं का पूजन करती हैं।कन्याओं को भोज कराने की यह परंपरा बहुत पुरानी है और इसका बहुत महत्व है। इस दिन भगवान श्री राम के जन्म का जश्न भी मनाया जाता है, जो चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन मनाया जाता है। बरेली में जगह-जगह कन्याओं को जिमाया जा रहा है और देवी भक्तों ने सुबह 5 बजे से ही कन्याओं की तलाश शुरू कर दी। 9 कन्या और 2 बरुआ को घर में बैठाकर भोज कराया गया। यह एक बहुत ही पवित्र और आनंदमयी अवसर है, जब लोग देवी मां की पूजा करते हैं और कन्याओं का सम्मान करते हैं। किला छावनी की रहने वाली साक्षी गुप्ता ने बताया सुबह देवी मां की पूजा करने के बाद कन्याओं का पूजन किया और कन्याओं का भोज कराया उसके बाद व्रत खोला।