बरेली। कुतुबखाना से बॉसमण्डी जाने वाली सड़क सराय खाम के दूसरे गेट गोल्ड स्टार कलेक्शन के सामने भी सीवरलाइन के लिये सड़क खुदी थी मुख्य सड़क उबड़ खाबड़ होने से वाहन पलट रहे है लोग घिरकर चुटैल हो रहे है,धूल गर्दा से दुकानदारों को सांस लेना भी मुश्किल है डस्ट अधिक होने के कारण दुकानदारो का सामना खराब हो रहा है जिस वजह दूकानदारी पर भी बुरा असर पड़ रहा है,व्यापारी नावेद बेग ने बताया कि सराय खाम की समस्या को लगभग 2 माह से ज़्यादा समय बीत चुका है।यह सड़क वार्ड 20 में आती,त्यौहार के सीजन में सड़क ठीक न होने से व्यापार ठप पड़ा हुआ है धूल के कारण ग्राहक रोक नही रहा है।खान मोहम्मद खान पेड़ा मिठाई वाले शाहबाज़ खान ने बताया कि धूल के कारण मिठाइयां खराब हो रही है वही बक्सा व्यापारी अख़लाक़ नूरी व पान वाले मोहम्मद नबी दूकानदारी के लेकर परेशान है।धर्मेन्द्र ने कहा कि दुकानों में धूल के कारण गन्दगी हो रही है ग्राहक दुकान पर रुक ही नही पा रहा है। जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खां वारसी से लोगो और दुकानदारों ने मुलाक़ात की और अपना दर्द और समस्याओं को बयां किया।पम्मी खां वारसी ने नगर निगम प्रशासन से सीवरलाइन के कारण खुदी पड़ी सड़क निर्माण कराने की मांग की,उन्होंने कहा कि धूल के कारण लोग दिक्कत हो रही है इसलिए सड़क निर्माण कार्य जल्द करवाया जाये।