बरेली। किला थाना क्षेत्र में एक युवती ने नशीला पदार्थ खा लिया । जब तबियत बिगड़ी तो परिजनों ने युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया । महिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि महिला बेहोशी के हालत में आई थी उसने नशीला पदार्थ खाया है इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया किला थाना क्षेत्र की किला छावनी की रहने वाली महिला लक्ष्मी ने नींद ना आने पर कई नींद की गोली खा ली जब लक्ष्मी राठौर की तबियत बिगड़ी तो उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया । वहीं डॉक्टरों का मानना है कि महिला ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है। फिलहाल उसकी हालत पहले से बेहतर है। लक्ष्मी की एक भाभी ने बताया कि लक्ष्मी की शादी नहीं है। उसकी आयु 40 वर्ष के आसपास है। घर मे कोई ग्रह क्लेश नहीं था। जैसे ही उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।