बरेली। के आंवला-अलीगंज रोड के किनारे स्थित जिंदल ग्रुप के एथेनॉल प्लांट में सोमवार को धमाका हो गया। धमाके के साथ बॉयलर की कैप करीब पांच सौ मीटर दूर जा गिरी और इसमें आग लग गई। घटना के दौरान तीन मजदूरो के घायल होने की बात सामने आई है, जिनमें से दो को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सेामवार सुबह साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। बॉयलर फटने से जोरदार आवाज हुई तो ग्रामीण अपने घरों से निकलकर यहां पहुंचे। इस दौरान प्लांट मे दहशत का माहौल हो गया। सूचना पर आंवला व बरेली से दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वही एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि प्लांट में अभी ट्रायल चल रहा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है।