बरेली। सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारी वेल्फेयर एसोसिएशन की मासिक मीटिंग तहसील सदर बरेली के सभागार मे आयोजित की गई मीटिंग की शुरूबात राष्ट्रीय गान गाकर की गई। मीटिंग मे देवरतन शर्मा राधेश्या को संघठन का संरक्षक बनाया गया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया काशीराम सदस्य ने मांग रखी की तहसील फरीदपुर में उनका क्राफ्ट कटिंग का मानदेय 2200 रुपए बनता है ।और 1000 रूपया दिया गया है। इस संबंध में तहसीलदार फरीदपुर से वार्ता की गई ।उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित को पूरा पैसा दिलवाया जाएगा। सभी साथियों ने मांग रखी क्राफ कटिंग का मानदेय का नियमानुसार वितरण नहीं हो रहा है। तहसील सदर बरेली में कई वर्षों से क्राफ्ट कटिंग का मानदेय वितरण नहीं हुआ है ।इस बाबत कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं ।ऐसा प्रतीत होता है कि तहसील सदर बरेली में क्राफ्ट कटिंग के मानदेय का वितरण नही हुआ है ।। इस बाबा संगठन बहुत जल्दी ज्ञापन के माध्यम से आयुक्त से मांग करेंगे मीटिंग में महेश कुमार सागर उपाध्यक्ष , भगवान दास को ऑडिटर , धर्मपाल सिंह को संगठन मंत्री बनाया गया है सभी लोगों ने फूलमाला पहनकर स्वागत किया जागरण लाल , लखन सिंह आचार्य, ओमपाल सिंह यादव का जन्मदिन केक काटकर सासम्मान मनाया गया फूल माला पहनाई गई है। महावीर सिंह ,वेदपाल भारती, ने संगठन की सदस्यता प्राप्त की है। सभी लोगों ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया सूक्ष्म जलपान कराकर मीटिंग समाप्त की गई ।