बरेली। गौतम बुद्ध पार्क गांधी उद्यान के सामने एक बैठक एवं सम्राट अशोक की जयन्ती बहुत धुम धुम से मनायी गयी । सर्वप्रथम बुद्ध वंदना कर तथागत गौतम बुद्ध कि प्रतिमा पर पुण्प अर्जित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे गौतम बुद्ध पार्क समन्वय समिति बरेली कि बैठक हुई। जिसम पार्क के सौन्दर्भकरण एवं तथागत बुद्ध चोक जो बनाया जा रहा है | उसके लिये गौतम बुद्ध पार्क समन्वय समिति बरेली अतिशीघ्र बीडीए सचिव बरेली से मिलकर सौन्दर्यकरण और तथागत बुद्ध चौक के लिए चर्चा एवं इस संबंध में अपनी बात रखने का फैसला लिया गया है जिसमें सभी वक्ताओ ने अपने-अपने सुझाव रखे। ताहुप्रांत चक्रवर्ती व बोधिराजा सम्राट अशोक के चित्र माल्यार्पण कर सम्राट अशोक जयंती बहुत ही धूम धाम से मनाई गई । जिसमें कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यकम की अध्यक्षता ताराचंद्र चौधरी ने की और वक्ताओं ने सम्राट अशोक महान के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके किये गये कामों का उल्लेख किया।कार्यक्रम में हरिपाल सिंह , मेवाराम बौद्ध, ,राजेंद्र सागर , बालकराम बौद्ध , राकेश बाबू , राजाराम , ओमप्रकाश बौद्ध , ओमकार बौद्ध , जगन सिंह राकेश , एडवोकेट ज्ञानेन्द्र सिंह मौर्य , एडवोकेट विजयपाल सिंह , एडवोकेट वी. पी. सिंह, एडवोकेट अमर सिंह ,एडवोकेट कपिल रत्न, सुरेन्द्र सोनकर , रामसेवक प्रजापति , रामपाल बौद्ध ( देवचरा ) ,चंद्रप्रभा गौतम सुमनलता बौद्ध , दीपा आर्य, विमला सिंह ,आशा बौद्ध, मुन्नी देवी, अनीता बौद्ध , कस्तूरी बौद्ध , दीनदयाल गौतम , मुकेश कुमार सागर , रणवीर सिंह , रामावत, रामपाल शास्त्री आदि मौज़ूद रहे।