बरेली । फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी थाना में टोल प्लाजा के नजदीक सतुइया पट्टी के पास दर्दनाक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर दौड़ रहा टाइल्स से भरा ट्रक टायर फटने पर एक ई-रिक्शा पर पलट गया। इससे ई-रिक्शा में सवार एक ही परिवार के तीन लोग टाइल्स के नीचे दब गए। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का पता लगने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा शनिवार दोपहर करीब तीन बजे टाइल्स से भरा एक ट्रक रामपुर से बरेली की तरफ आ रहा था। नेशनल हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के नजदीक गांव सतुइया पट्टी के पास पहुंचने पर ट्रक के दो टायर अचानक फट गए, जिससे ट्रक अनियंत्रित होने के बाद ई-रिक्शा पर पलट गया। इससे ई-रिक्शा में सवार एक ही परिवार के तीन लोग टाइल्स के नीचे दब गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर जा पहुंचे। उधर से गुजर रहे राहगीर मोहम्मद साजिद,मयंक गंगवार, असद अंसारी आदि भी एकत्र हो गए। लोगों ने टाइल्स हटाकर घायलों को बाहर निकाल।कर इलाज को भेजा वहाँ डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया। घायलों में मृतक का भाई और उसी परिवार का बालक शामिल मृतक की शिनाख्त वेदपाल पुत्र झाऊराम के रूप में हुई। घायलों में वेदपाल का भाई प्रताप सिंह और उन्हीं के परिवार का 12 वर्षीय बालक आदर्श पुत्र तेजपाल हैं। सूचना मिलते ही ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक थाना प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी मौके पर जा पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया।