बरेली। किला क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर में श्री नौ देवी ग्वांडेड मंदिर से कश्यप समाज समिति के तत्वाधान में भगवान महर्षि कश्यप की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया , शोभायात्रा के संयोजक शशि भूषण कश्यप ने महर्षि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां कि महर्षि कश्यप भगवान ब्रह्मा के मानस पुत्रों में सर्वश्रेष्ठ पुत्र है वही सहसंयोजक विशाल कश्यप ने कहा कि महर्षि कश्यप ने कश्मीर बसाया था और कश्मीर का नाम महर्षि कश्यप के नाम से दुनिया भर में जाना जाता है और बताया की इस शोभायात्रा का आयोजन लगभग हम 22 सालों से करते आ रहे हैं जो हर वर्ष धूमधाम से शोभायात्रा मलूकपुर चमन मठिया से होते हुए बिहारीपुर चौकी, जिला पंचायत, बिहारीपुर ढाल, मलूकपुर चौकी होते हुए श्री नौ देवी ग्वांडेड मंदिर मलूकपुर पर समापन किया जाता है। महर्षि कश्यप के जन्म उत्सव पर कार्यक्रम अध्यक्ष शिवचरण कश्यप जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी रहे एवं शिवचरण कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप अतिथि गोपाल कश्यप ग्राम प्रधान घटियारी बदायूं , अतिथि नवीन कश्यप समाजसेवी कोषाध्यक्ष ऋषि भूषण कश्यप ,पंकज कश्यप उपाध्यक्ष द्रोण कश्यप प्रवक्ता लोकनाथ कश्यप सुधीर कश्यप राजीव कश्यप सार्थक कश्यप नीतू कश्यप रवि कश्यप मनीष कश्यप संजीव कश्यप दीपू कश्यप संजय कश्यप दिनेश कश्यप शिवम कश्यप राहुल कश्यप रॉबिन कश्यप संजीव कश्यप आदि इसी के साथ मौजूद रहे ।