शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहांपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव के निर्देशन में हीट वेव (लू-प्रकोप) से बचाव और राहत के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक दिवसीय शिविर मलिन बस्ती, अजीज़गंज में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर के अंतर्गत आस-पास के गाँवों में जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वयंसेवकों ने पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से आमजन को हीट वेव (लू) से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवकों ने लोगों को दिनभर अधिक मात्रा में पानी पीने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने, धूप में निकलते समय छाता या टोपी का उपयोग करने, दोपहर 12 से 3 बजे के बीच बाहर न जाने, ताजे फल, जूस, नींबू पानी और छाछ के अधिक सेवन की सलाह दी। साथ ही, अधिक कैफीन, शराब और मिर्च-मसालेदार भोजन से बचने की जानकारी दी। इस रैली में अरुण सिंह, सौरभ सिंह, अभिषेक राजपूत, आर्यन, ब्रिजेश, अनुप, मुस्कान, शालू, कुमकुम, जया, नंदनी, शिवा गुप्ता, शिवानी सिंह और दिक्षांश भोजवाल, अनमोल सहित कई स्वयंसेवकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरुण कुमार यादव ने कहा कि आने वाले गर्मी के दिनों में बढ़ते तापमान और जलवायु परिवर्तन के कारण हीट वेव (लू) की घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन सही जानकारी और सतर्कता से इससे बचाव संभव है। उन्होंने बताया कि इस जागरूकता रैली का उद्देश्य लोगों को सही जानकारी देकर हीट वेव (लू-प्रकोप ) के प्रभावों को कम करना है। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने स्थानीय लोगों को आवश्यक सुझावों से अवगत कराया और उन्हें हीट वेव (लू-प्रकोप ) के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्य प्रो. (डॉ) राकेश कुमार आजाद, स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा। राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज, शाहजहांपुर द्वारा इस प्रकार की गतिविधियाँ आगे भी जारी रहेंगी, ताकि समाज में जनहित से जुड़े विषयों पर जागरूकता बढ़ाई जा सके।