बरेली। रोटरी क्लब बरेली साउथ के द्वारा संचालित रोटरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परिणाम दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया । कार्यक्रम में छात्रों ने पहाड़ी नृत्य, बॉलीवुड थीम नृत्य, मोबाइल थीम नृत्य, पंजाबी नृत्य, कवि सम्मेलन, महाभारत प्रस्तुति, सिंगिंग, अंग्रेजी नाटक एवं फैंसी ड्रेस शो में उत्साह पूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगामी वर्ष 2025- 26 के रोटरी गवर्नर रोटेरियन सी ए राजेन विद्यार्थी रहे ।इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के शानदार अभिनय की सराहना की तथा विद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना की । ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूल के छात्र और छात्राओं की इतनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देखकर हर किसी को यह एहसास हुआ कि टैलेंट केवल शहरों तक सीमित नहीं है , बल्कि ग्रामीण परिवेश के यह बच्चे जिन्हें बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है वह भी कमाल कर सकते हैं । इनर व्हील क्लब बरेली साउथ की अध्यक्षा रूबी तनेजा, सचिव मनीषा मेहरा एवं ममता तनेजा , निधि अग्रवाल, अर्चना मलिक, स्वीटी मित्तल उपस्थित रही तथा स्कूल के फर्स्ट, सेकंड तथा थर्ड रैंक के बच्चों को बैग प्रदान किए । विद्यालय के चेयरमैन नीरज अग्रवाल , प्रधानाचार्य नेहा शर्मा, तथा उप प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर संपूर्ण विद्यालय परिवार का पूर्ण सहयोग रहा । विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों एवं गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया । अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य नेहा शर्मा ने अपने विचार रखें उन्होंने कहा कि एक अच्छी शिक्षा व्यवस्था तभी सफल होती है जब शिक्षक और अभिभावक दोनों मिलकर बच्चों को सही दिशा दें। रो विभोर भारती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सक्षम अग्रवाल ने बड़ी खूबसूरती से किया । रोटरी क्लब बरेली साउथ के अनिल अग्रवाल, डी सी खंडेलवाल, शरद सक्सेना, विभोर भारती ,विकास गर्ग आदि सदस्यों का भी सहयोग रहा।