बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के नगर निगम के सामने पड़े बेहोश युवक को पीआरवी 5503 ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। पीआरबी 5503 पर तैनात हेड कांस्टेबल सलीम ख़ां, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, चालक हेड कांस्टेबल मनजीत सिंह को सोनू यादव नाम के युवक ने फोन पर सूचना दी की बरेली कॉलेज गेट के सामने मार्केट के किनारे एक युवक बेहोश हालत में पड़ा हुआ है सूचना मिलते ही पीआरवी घटनास्थल पहुंची बेहोश युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जानकारी मिलने पर पता चला युवक का नाम रामबाबू उम्र लगभग 32 साल पिता का नाम रामचरण थाना खुटार गांव खंडसार का निवासी है उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। युवक ने बताया उसकी जेब मे 1500 रुपए थे बैग भी गायब हैं ऐसा लगता है कि युवक जहर खुरानी गिरोह का शिकार है युवक का बैग और 1500 रुपए गायब हैं।