मोदी ने अपना फ़ोटो मुसलमानों के घर पहुँचाने को 160 करोड़ रुपये बर्बाद किए : तौकीर रजा

p8-14
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। एक बार फिर भड़के मौलाना तौकीर रजा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को सख्त लहजे में दी नसीहत कहा आप कहे के धार्मिक हो जो पक्षपात करते हो, वही प्रधानमंत्री पर भी जमकर टिप्पणी रांगा सांगा को बताया गद्दार कहा बाबर को हिंदुस्तान लाया गया, साथ ही कहा औरंगजेब की कहानी हमारी पीढ़ी भूली उसको याद दिलाया हिंदूवादी लोगों ने। यूसीसी और वक्फ बोर्ड बिल पर भी जमकर बरसे तौकीर रजा । तौकीर रजा ने कहा वक्फ का विरोध के लिए जंतर मंतर पर धरना न देते हुए सम्भल में धरना दो वहां दिखाओ अपनी ताकत सीओ और सम्भल प्रशासन का कराओ तबादला। एक तरफ मौलाना अमन शांति की बात कर रहे थे तो दूसरी तरफ भड़काने की बात भी करते नजर आए मौलाना तौकीर रजा।
बरेली फिर भड़के मौलाना तौकीर रजा कहा जो हालात है बेचैनी सा माहौल है आरा तफरी का माहौल है, गाजा के जो हालात है, इसलिए औरतों और बच्चों की बात हो रही है और पूरी दुनिया को छोड़कर जो हालात यहां के बने हुए हैं , हुकूमत फर्क परस्त लोगों ही हिमायत करती है।सम्भल में जो कुछ हुआ इसका जिक्र करने की जरूरत नहीं है इस किस्म का माहौल पूरे हिंदुस्तान में है ऐसी हालत में ईद 1 महीने के रोजा का इनाम है खुशी का मौका है लोग खुशियां मनाते हैं लेकिन देखा यह गया है कि ऐसे घरों में भी ईद मनाई जाती है जिन घरों में कोई शहीद हो गया हो किसी की मौत हो गई हो तो उन घरों में जैसी ईद मनाई जा सकती है क्योंकि ईद रमजान का तोहफा है और रोजा का इनाम है तो हर हाल में ईद मनाई जानी चाहिए तो ईद बहुत ही सादगी के साथ मनाई जानी चाहिए इस साल फैसला यह किया गया है कि हम तमाम लोग ईद को वह सादगी के साथ मनाएंगे नए कपड़े नहीं पहने जाएंगे क्योंकि हमारे बच्चों को फर्स्ट ले किया गया है हमारे बच्चों को झूठा जेल में डाला गया है उनके घरों में जैसी ईद होगी उनके घरों में जैसी ईद होगी उनके घर में नए कपड़े नहीं पहने जाएंगे हम उनके गम में बराबर के शरीर होंगे और उनके जैसी ही ईद मनाएंगे उनकी हिमायत में हम ईद नए कपड़े नहीं बनेंगे किसी किस्म का मेला जिला नुमाइश नहीं की जाएगी खुशियां नहीं मनाई जाएगी सादगी के साथ ईद मनाई जाएगी नमाज पढ़ी जाएगी जिस तरह अलविदा पर हमने अन्नू कुमार का मुशायरा हमने किया है जबकि तमाम मीडिया यह चल रहा था कि तमाम ऐसा होगा जुम्मे पर ऐसा होगा होली पर ऐसा होगा तमाम हमने साबित किया है कि हम अमन पसंद लोग हैं हम खुराफा से बचना चाहते हैं फसादों से बचना चाहते हैं ईद पर भी इस अमन का मुजरा किया जाएगा सादगी के साथ ईद मनाई जाएगी खुशियां नहीं मनाई जाएगी बल्कि 30 रोगी का जो इनाम है जो रोज है उसको पेश किया जाएगा। वही मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से वार्ता करते हुए आगे कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने जो कहा वह उनका अपना फैसला है मैं उसको कुछ नहीं कहना चाहता हूं, मैं जनता हूं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपने जन्म से लेकर आज तक एक कोई ऐसा कारनामा ऐजाद नहीं किया है, जो भी काम उन्होंने अपने हाथ में लिया है बर्बाद किया है और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कोई ऐजाद इस लिए कर पता है क्योंकि कोई और नहीं करता उन मै भी उनका मेंबर हूं मैने बार बार मेंबर पद से हटाने की बात कही है।उसका मेंबर मै भी हूं, लेकिन इन बातों का ताल्लुख ईद से नहीं है। वक्फ बिल अमानमेट की बात है तो उसका मुस्लिमान ही नहीं पूरे तमाम सेकुलर तकते जो संविधान में यकीन रखती है इसकी मुख्लफत कर रहे है। और इसकी भरपूर मुखफलत और मजम्मत की जाती रहेगी। वक्फ बिल अमानमेट में इन सबसे ज्यादा जरूरी मेरी नजर में पर्सनल लॉ बोर्ड को या निजी तलजीमो को अगर तशरीख करनी चाहिए थी तो संबल के मुकाबले एक सीओ सम्भल के मुतल्लिक एक एक सीओ इतना बड़ा पूरा हिंदुस्तान माहौल बिगड़ने का कार्य कर रहा है पूरे मुल्क का दहशत फैलाने का कार्य कर रहा है तो आह एक बहुत ही भयानक बात है खतरनाक बात है तो मैं कहता हूं तमाम मुस्लिम एम्पीस से मै शिकायत करता हु कि उनकी वहां जाना चाहिए था आप कहे के एमपी हो सम्भल में तबतल जाकर बैठते जबतक कि पूरा प्रशासन न बदल दिया जाता , सीओ को वहां से तुरंत हटाया जाए, वहां के प्रशासन को हटाया जाए उच्च स्तरीय जांच हो । जबतक वह अधिकारी वहां बैठे जिन्होंने साजिश रचकर इतना बड़ा कांड किया है, जबतक वह अधिकारी वहां रहेंगे तब तक कोई जांच वहां नहीं हो सकती। तो मैं मुस्लिम प्रश्नल लौ बोर्ड तमाम तंजीमों से से यह बात कहता हूं जंतर मंतर पर धरना लगाने के बजाए सम्भल में जाकर धरना करते और इन बेइमानों के खिलाफ मुजायरा करते तो कोई नतीजा निकल सकते थे लेकिन आपको कोई तौफीक नहीं हुई लेकिन आप कैमरे कैमरे में भीड़ दिखाना चाहते हो आप भीड़ किसको दिखाना चाहते हो हुकूमत को भीड़ दिखाना चाहते हो तो आपकी भीड़ के दबाव में हनुमत नहीं आने वाली । वह कहते है कि आप दस पांच लाख की भीड़ जमा कर लोगे इससे हमको फर्क नही पड़ता। हमने तो 65 करोड़ इकट्ठे कर के दिखा दिए। धर्म के नाम पर आप 20 करोड़ इकट्ठे नहीं कर पाओगे असली मसला भीड़ नहीं असली मसला मसाइल है किस मसले पर क्या बात करनी चाहिए अपमे इतनी ताकत नहीं है कि आप हुकूमत पर दबाव बनाकर एक सीओ का तबदला करवा सके ।मैने यह तय किया है मेरा इरादा था कि मैं ईद से पहले रमजान शरीफ में मैने बिल्कुल दूरी बनाई थी, मीडिया से मैने दूरी बना रखी थी ईद से पहले यह पैगाम देना चाहता हूं कि हर वह मुसलमान जिसके दिल में रजा के राजा के लिए तकलीफ होगी या हिंदुस्तान में जो जुल्म हो रहा है हुकूमत ने वाकायदा मुसलमानों के खिलाफ ऐलान ए जंग किया हुआ है। इनमें मुख्य मंत्रियों में होड़ चल रही है कि कौन कितना बड़ा हिंदू है, जो मुसलमान को ज्यादा सता सकता है वह ज्यादा बड़ा हिंदू हो गया। हरियाणा में छुट्टी कैंसल कर दी गई, इस किस्म की जो हरकत हो रही है मैं यह कहना पूछना चाहता हूं कि औरंगजेब का जो जिक्र चला इन दिनों और मैं इन हिंदूवादी संगठनों का शुक्रिया अदा करता हूं। इतना जिक्र करके जो हमारे बच्चे हमारी तारीख यह भूल गए थे, उन लोगों को भी यह पता चल।गया उन्होंने भी यह समझा कि औरंगजेब क्या है और आप हिन्दू जो यह सब नहीं जनता था वह उसने भी आज यह समझ लिया बाबर हिंदुस्तान आया नहीं था बल्कि बुलाया गया था और बाबर ने हिंदुस्तान में कभी हमला नहीं किया बाबर ने इब्राहिम लोधी पर हमला किया था रांगा सांगा के कहने पर चूंकि रांगा सांगा ने जो धोखा किया उसकी वजह से उन पर धोखा किया और यहां रुख बाबर ।
मैं आज भी अपने देश का यह काम कर रहा हूं मैं अपने देश की अम्लों अमन की खुशी चाहता हूं मेरे देश में ऐड अमीना अमन के साथ में नहीं जाएगी किसी भी प्रकार का शॉटगन नहीं किया जाएगा किसी भी प्रकार के मेले इत्यादि नहीं लगाए जाएंगे सब शांतिपूर्वक तरीके से मनाया जाएगा मैं हुकूमत हिंद से और हुकूमत से उत्तर प्रदेश से मांग करता हूं कि जो तरीका तंजीम करना चाहिए।
नरेंद्र मोदी को यह समझना कि वह 140 करोड़ का अपना प्रधानमंत्री समझे किसी वर्ग विशेष का प्रधानमंत्री न समझे और मैं माननीय योगी आदित्यनाथ से यह मांग करता हूं कि अपने ईश्वर के नाम की शपथ ली है आप धार्मिक आदमी हो आप किसी के साथ पार्शल नहीं किया जाएगा सभी को बराबर समझा जाएगा आप धार्मिक आप कहे कि आप हिंदुत्व के मुझे मंत्री है आप या उत्तर प्रदेश में हिंदू , मुस्लिम, सिख ,ईसाई सबके मुख्य मंत्री है तो आप यह अन्याय कर रहे है यह जो तुष्टि कारण की राजनीति कर रहे है यह जो मुसलमानों को दबाने की कुचलने की राजनीति कर रहे है, इस राजनीति से आपको परहेज करना चाहिए यह बात आपको मै बहुत अदब के साथ कह रहा हूं। धार्मिक लोगों का यह काम नहीं है कि वह बेइमानिया आप कर रहे हो अपने ईश्वर की शपथ लेकर आप कर रहे है ईश्वर आपसे इसका जनाब जरूर तलब करेगा।
मै यूसीसी के हवाले से बहुत पहले से यह है कह रहा हूं आज उच्च की बात हो रही है हिंदुस्तान में तो मैं कांग्रेस के जमाने से देख रहा हूं की हिंदुस्तान में अदालत में कुछ फैसला हो रहे हैं मुस्लिम पर्सनल लॉ के मुताबिक नहीं हो रहे हैं निकाह तलाक और बंटवारे के मुस्लिम पर्सनल वोट के हिसाब से नहीं हो रहा है तीन चीज हैं लेकिन जो भी हमारा मामला अदालत में जाता है तो अपने कानून के अपनी मर्जी के हिसाब से फैसला करते हैं वह मेरा मानना यह है कि पर्सनल लाकर खिलाफ नहीं बल्कि संविधान के खिलाफ फैसला किया जा रहे हैं सिर्फ मजहबी मुनाफालत के हिसाब से जो फैसला हो रहे हैं मैं कहता हूं विदेशी हिंदुओं को अगर वहां जो परेशान है उनको यहां बसना चाहते हो तो हमें कोई दिक्कत नहीं है हम यह भी कहते हैं किसी गैर मुल्की मुसलमान को हिंदुस्तान में आने की जरूरत नहीं है इजाजत मत दो हमें इस पर भी कोई एतराज नहीं है लेकिन जिन लोगों को बसाना चाहते हो पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क कैसी-कैसी तुम्हारी लिए साजिश रचता है तुम तो हमें पाकिस्तान कहकर चलाने की कोशिश करते लेकिन हमें अंदेशा इस बात का है कि कि आप किस किस्म के कानून लाकर मैं यह कहता हूं पाकिस्तानियों को यहां हिंदू पाकिस्तानियों को लाकर आप यहां बस दिन नागरिकता दे दे वह अपने कितने आतंकवादी मुसलमान के वश में अपने भेज सकते हैंआप मजबूर होंगे उनको नागरिकता देने के लिए मुस्लिम दुश्मनी में अपने देश की नुकसान पहुंचाने का काम जो कर रहा है वह ठीक नहीं पूरे हिंदुस्तान में कोई दिक्कत नहीं है जो आप कर सकते हो हमारे खिलाफ वह करो और करना चाहिए औरंगजेब के हवाले से हमने यह देखा है जब-जब हमारे ऊपर बेईमानी से जब हमला किया है तब तक इन्होंने नुकसान उठाया है औरंगजेब के और नुकसान उठाया है और अगर नहीं उठाया होता तो नरेंद्र मोदी ने तो नरेंद्र मोदी सौगातें मोदी का कम ना उठा रहे होते यह कदम इसलिए उठाना पड़ा कि उन्होंने औरंगजेब का कदम उठाया था यह देश को गुलाम बनाने का देश को भिखारी बनाने का काम किया जा रहा है सौगात है मोदी में मैं हिंदु समाज से पूछता हूं, कभी होली में के मौके पर दिवाली के मौके पर किसी और खास मौके पर उन्होंने कोई सौगात मोदी साहब तो अभी थोड़े दिनों के हैं भारतीय जनता पार्टी दीपक के जमाने से कभी कोई सौगात हिंदुओं को दी गई हो तो बताइए यह सौगात सौगात नहीं है यह देश के पैसे की बर्बादी है 160 करोड़ तकरीबन यह रुपया बर्बाद किया गया है सिर्फ इसलिए कि हमारा फोटो मुसलमान के घरों घरों में फोटो पर अपना फोटो मुसलमान के घर में पहुंचने के लिए 160 करोड़ पर बर्बाद किया गया है। इससे बड़ी-बड़ी सौगातें हमारे मुसलमान में हर रोज होती हैं नवरात्रों में इसे ऐसी सौगातें तस्लीम करो क्या जरूरत है ना मुसलमान की जब मुसलमान ने पसंद नहीं कपड़ा पहचान करते हो फिर कपड़े देखते हो इसका मतलब यह है कपड़ों से पहचान हो नहीं पा रही है मैं तो यह कहता हूं कि हिंदू को किसी भी सूरत से खुश करो हिंदू खुश नहीं है हिंदुस्तान में मैं यह कहता हूं आपने देखा होगा कि सदियों पुराना जजिया कर हर बार चर्चा में आता है इसलिए किया जाता है कि ताकि जीएसटी पर आप बहस ना कर सको जीएसटी से मुसलमान को नहीं है हिंदू समाज के लिए कितना दुखदाई है जीएसटी या जो मोदी का जीएसटी औरंगजेब का जरिया यह दोनों बराबर हैं वह मुसलमान को नुकसान पहुंचाने के लिए था और हिंदुओं को फायदा पहुंचाने के लिए था औरंगजेब ने जो किया मैं थोड़ी देर के लिए मान लेता हूं जो कुछ भी इल्जाम औरंगजेब पर मुगलों पर लगाए जा रहे हैं वह तमाम सच्चे के हैं मुगलों ने हिंदुओं को मारा है हिंदुओं को काटा है मंदिरों को तोड़ा है मुगलों ने वह तो गौर से तुम तो अपने हो हमारे देश के हो अपने देश के लोगों को मार रहे हो काट रहे हो मस्जिदों को तोड़ रहे हो मजार को तोड़ रहे हो अगर उन्होंने गलत किया था तो क्या तुम गलत नहीं कर रहे हो अपने गिरे मन में झा को उसे ज्यादा गलत तुम इसलिए कर रहे हो वह गैरों के साथ करो तुम अपने लोगों के साथ कर रहे हो। मीडिया तमाशा आर।रहा है अगर किसी हिंदुस्तान में कभी मामला बिगड़ा तो इसका सबसे बड़ा जिम्मेदार मीडिया होगा।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights